उमेश की राह में कौन अटका रहा हैं रोड़े, नैनीताल हाईकोर्ट में शपथ रोकने के लिए याचिका दायर

0
66

नैनीताल : खानपुर विधायक उमेश कुमार को रोकने के लिए विरोधियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पहले चुनाव में उनको हराने का प्रयास असफल रहा तो, आब कुछ लोगों ने उनके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उससे पहले त्रिवेंद्र सरकार ने उमेश कुमार को रोकने का पूरा प्रयास किया। उनको मुकदमों में फंसाया गया। लेकिन, उमेश हर मुकदमे में पाक-साफ निकले। नतीजा ये हुआ कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ ही सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शपथ ग्रहण से रोकने और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उमेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर उत्तराखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है।

होली अवकाश के बाद भी मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की युगलपीठ में हुई। पीठ ने याचिका की पोषणीयता पर सवाल उठाते हुए याचिकाकर्ताओें को इस मामले में 23 मार्च को सुनवाई के दौरान जवाब देने को कहा है। हरिद्वार लक्सर दाबकी कलां गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार और जनता कैबिनेट पार्टी की भावना पांडे की ओर से चुनौती दी गयी है। दायर याचिका में कहा गया है कि उमेश शर्मा ने नामांकन पत्र में तथ्यों को छुपाया है। शपथ पत्र में आपराधिक मामलों का पूरा विवरण नहीं दिया है। याचिका में कहा गया है कि उनका आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ विभिन्न राज्यों में 30 मामले दर्ज हैं

याचिकाकर्ताओं की ओर से आगे कहा गया है कि उमेश शर्मा की ओर से विधानसभा में नामांकन के दौरान फार्म 26 में पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है। तथ्यों को छिपाया गया है। याचिकाकर्ताओं की ओर से उमेश शर्मा को विधानसभा की शपथ लेने से रोकने की मांग की गयी है। इसके अलावा चुनाव आयोग से उनके खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत कार्यवाही करने की भी मांग की गयी है। पीठ ने याचिका की पोषणीयता पर उठाए सवाल, कहा, मामले को चुनाव याचिका के तहत क्यों नहीं चुनौती दी गयी?

पीठ ने याचिका की पोषणीयता पर सवाल उठाते हुए याचिकाकर्ताओं से पूछा कि जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 80 व संविधान की धारा 329 के तहत इस मामले को चुनाव याचिका के तहत क्यों नहीं चुनौती दी गयी? याचिकाकर्ताओं की ओर से इस मामले में जवाब देने के लिये 23 मार्च तक की मांग की गयी है। अब इस मामले में 23 मार्च को सुनवाई होगी।

Previous articleकोटद्वार : पुल से छलांग लगाते युवक की SDRF ने देवदूत बनकर बचाई जान, सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने टीम को किया पुरुष्कृत
Next articleदुःखद : नदी में नहाते समय डूबने से 02 बच्चों की मौत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)