पूरे परिवार ने दी 12वीं की परीक्षा, मां-बेटा हुए पास, पर पिता हो गए फेल
आपने नील बट्टा सन्नाटा फिल्म देखी होगी, जिसमें एक मां अपनी बेटी को प्रेरित करने के लिए खुद स्कूल जाना शुरू कर देती है और उस विषय में अपनी बेटी से बेहतर कर दिखाती है, जिसमें उसे सबसे ज्यादा डर लगता है।

रियल लाइफ में भी पश्च‍िम बंगाल में कुछ ऐसी ही कहानी देखने को मिली है, जहां बेटे के साथ मां और पिता ने भी स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर विद्यालय जाना शुरू कर दिया और तीनों ने एक साथ 12वीं की पीरक्षा भी दी।

परीक्षा में छात्र और उसकी मां पास भी हो गए हैं, हालांकि छात्र के पिता फेल हो गए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है और कॉपी दोबारा रीचेक कराएंगे। जरूरत पड़ी तो अगले साल परीक्षा भी देंगे।

यह मामला पश्चिम बंगाल बोर्ड का है।जहा नादिया जिले के उत्तर पाटिकाबारी गांव के एक परिवार ने एक साथ 12वीं की परीक्षा दी, जिसमें बेटा बिपलब और मां कल्याणी पास हो गए। पर पिता बालाराम पासिंग परीक्षा में फेल हो गए। बिपलब की 32 साल की मां कल्याणी खेत में बकरियों को चराती हैं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी भी उन्होंने बकरियां चराते हुए पेड़ के नीचे बैठकर ही की।
बिपलब के पिता बलराम एक किसान हैं और खेती-बाड़ी करके उन्होंने परीक्षा की तैयारी की थी, पर वो परीक्षा में पास नहीं हो सके।

Previous article1 जून से SBI खाताधारकों पर लागू होंगे ये नए नियम
Next articleदुर्व्यवहार मामले में अधिवक्ताओं ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here