गाड़ी खरीदते समय अक्सर लोग गाड़ी की पूरी जानकारी नही ले पाते, जिस कारण धोखा धड़ी कर गाड़ी बेचने वाले नकली आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) देकर ग्राहक को बेवकूफ बना देते है। जिस वजह से ग्राहक को बाद में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अब एसएमएस और परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आरसी और वाहन से संबंधित अन्य जानकारियां कोई भी किसी भी समय ले सकता है। इसके लिए सिर्फ आपको अपने फ़ोन से VAHAN लिखकर एक बार स्पेस देकर गाड़ी का नंबर लिखना है और इसे 7738299899 नंबर पर भेजना है। उदाहरण के लिए VAHAN[space]UK12BXXXX फिर इसे 7738299899 पर भेजे। जिसके बाद आपको गाड़ी की पूरी जानकारी उसी समय एक एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएंगी। इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क न देकर एसएमएस का सामान्य शुल्क ही देना है। इसके अलावा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर भी आप गाड़ी का नंबर डालकर उसकी पूरी जानकारी ले सकते है

ये है लिंक
https://vahan.nic.in/nrservices/faces/user/jsp/SearchStatus.jsp

इतना ही नही किसी भी दुर्घटना होने पर दुघर्टनाग्रस्त वाहन या दुर्घटना करने वाले वाहन की जानकारी भी तत्काल लेकर इससे तुरंत सहायता ली जा सकती है। एसएमएस ओर वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियां समस्त भारत के वाहनों के लिए लागू है।

Previous articleलक्ष्मण सिंह बिष्ट के किरदार को करते वक्त कई बार रो पड़े सलमान खान
Next articleनगर में निकली बाला जी महाराज की भव्य रथ यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here