उत्तरकाशी में पुलिस ने नाबालिक लड़की को अपहरणकर्ता से छुड़ाकर सुरक्षित घर पहुचाया

0
2267

उत्तरकाशी- उत्तरकाशी के बड़कोट थाना व एसओजी की संयुक्त टीम को एक नाबालिक लड़की के अपहरण के केस में सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही नाबालिक लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस संबंध में बड़कोट थाना प्रभारी विनोद थपलियाल ने जानकारी कि की 30 अक्टूबर को एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला परिजनों द्वारा इस थाने में दर्ज कराया गया था जिसमें पुलिस और एसओजी टीम लगातार खोजबीन में लगी थी, इसी बीच रविवार को सौली नौगांव में चैकिंग के दौरान दिनेश उर्फ डीके पुत्र खड़क बहादुर उम्र 22 वर्ष, निवासी कुपड़ा थाना बड़कोट के पास से नाबालिक लड़की को बरामद किया गया। अरोपी लड़के को धारा 363 आईपीसी के तहत जेल भेजा जा रहा है । उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी और पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट के निर्देश पर टीम लगातार खोजबीन में जुटी थी। टीम में एसआई रजनीश सिंह ,पंकज चैहान , श्रीमती बबीता ,ओसाफ खान व विजेन्द्र सिंह शामिल थे।

Previous articleपहाड़ की बेटी को मिला देवभूमी प्रतिभा सम्मान, डॉ. प्रतिभा नैथानी ने बन्द कराई टीवी पर आने वाली अश्लीलता
Next articleकोटद्वार में आधे से ज्यादा सड़को पर जीप-टैक्सी स्टैंड। लेकिन अपने घर के आगे खड़ी गाड़ी का हो रहा चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here