उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): गंगोत्री धाम मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात म0उ0नि0 मनीषा नेगी एवं म0कानि0 प्रियंका परमार को ड्यूटी के दौरान एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमें करीब 40,000 रु0 की नगदी एवं अन्य कागजात थे, तथा पर्स में एक मोबाईल नम्बर भी था, जिस पर सम्पर्क किया गया तो वह सूरत, गुजरात निवासी वर्षा वेन ठाकुर, का था, जिनके द्वारा बताया गया कि वह गंगोत्री धाम यात्रा पर आई हुई हैं तथा मन्दिर में दर्शन करने के दौरान उनका पर्स कहीं खो गया था, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी, महिला जवानों के द्वारा उन्हें बुलाकर 40,000 रु0 की नगदी के साथ पर्स को उनके सुपुर्द किया गया। श्रद्धालु द्वारा पुलिस जवानों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुये उनका धन्यवाद व्यक्त किया गया।