देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा सत्र का शुरुआती दौर हंगामें से शुरू हुआ। इस दौरान सदन में विधायक देशपाल कर्णवाल और हरीश धामी आपस में भिड़ गए। जिस कारण सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। सदन दोबारा शुरू हुआ तो नेता प्रतिपक्ष ने एनएच घोटाले पर चर्चा की मांग की। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित कर दी गई।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने एनएच घाटाले को 310 के तहत सुनने की मांग की। स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद सुनने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष पहले सुनने की मांग पर अड़ी हैं। विपक्ष ने नितिन गडकरी की चिट्ठी सदन में लहराकर कहा सीधी धमकी दे रहा है केंद्र। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा सीबीआई जांच की संस्तुति की जा चुकी है। इस दौरान सदन में विधायक देशपाल कर्णवाल और हरीश धामी आपस में भिड़ गए। इस पर सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।
सदन फिर शुरू हुआ तो नेता प्रतिपक्ष ने एनएच घोटाले पर चर्चा की मांग की। इस दौरान विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ने मामले को 310 में सुनने पर सहमति दी। विपक्ष की नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार ने जांच करवाई और सीबीआई की जांच की संस्तुति की, लेकिन क्या एसडीएम स्तर का अधिकारी अकेले यह काम कर सकता हैं। हम सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का समर्थन कर रहे है। इस मामले में सात अधिकारियों पर करवाई हो चुकी है। एक को क्यों छोड़ा जा रहा है।  केंद्रीय मंत्री सीधे तौर पर धमका रहे हैं। प्रोजेक्ट रोकने की धमकी दी जा रही है। डबल इंजन की सरकार इसका जवाब दे। भारत सरकार के अटर्नी जनरल ने हाई कोर्ट में आकर एनएच अधिकारी की पैरवी की। इसका मतलब साफ है कि केंद्र सीबीआई की जांच नही चाहती। ऐसे में सरकार ये जवाब दे कि क्या सीबीआई जांच होगी। कुमाऊं कमिश्नर का तबादला क्यों किया गया।
गुरुवार शाम चार बजे बजट पेश किया जाएगा। नौ जून को बजट पर सामान्य चर्चा की जाएगी। 10 और 11 जून के अवकाश के बाद 12 जून को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 13 जून से 15 जून तक विभागवार अनुदान मांगों के प्रस्तुतिकरण के साथ ही इन पर चर्चा एवं मतदान कराया जाएगा। 15 जून को ही विनियोग विधेयक पारित कराया जाएगा। 16 जून को विधायी कार्य व असरकारी कार्य किए जाएंगे। 17 व 18 जून को अवकाश रहेगा। 19 व 20 जून को विधायी कार्य किए जाएंगे।
धरने पर बैठे कांग्रेसी, किया प्रदर्शन
आज गैरसैंण में बजट सत्र आहूत न करने के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। विधानसभा के समक्ष उनका धरने का कार्यक्रम था। विधानसभा से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोक दिया।

Previous articleस्वास्थ्य सेवाओं को तरसती यमकेश्वर की जनता
Next articleकिसान ने गोली मारकर की आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here