उत्तराखण्ड पुलिस की पहल, नियम से गाड़ी चलाओ IAS व PCS की मुफ्त कोचिंग पाओ। इस तरह करे आवेदन

0
2856

देहरादून। अक्सर लोग यातायात के नियमों का पालन नही करते जिस कारण आये दिन कई तरह की दुर्घटनाएं होती है। इन दुर्घटनाओ पर लगाम लगाने और यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस यातायात निदेशालय ने एक अनोखी पहल की है। जिसके तहत यातायात के नियमों का पालन करने वाले छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज की मुफ्त कोचिंग कराई जाएगी। बताते चले कि आगामी 5 नवंबर से देहरादून में इसकी शुरुआत की जाएगी। इस संबंध में यातायात निदेशक केवल खुराना का कहना है कि शहरों में सबसे ज्यादा नौजवान ही वाहन चलाते हैं, यदि वो सही ढंग से वाहन चलाएंगे तो बाकी लोगों को भी इससे सीख मिलेगी।यातायात निदेशक ने बताया कि काॅलेज में पढ़ने वाले छात्रों को प्रिंसिपल को एक शपथ पत्र लिखकर देना होगा कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे। ऐसा करने वाले छात्रों को ही हर रविवार दो घंटे सिविल सर्विसेज और पीसीएस की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी और उन्हें किताबें भी मुफ्त बांटी जाएंगी। इनकी गाड़ियों में शपथ पत्र भी लगाया जाएगा। अगर इन छात्रों ने नियमो का उल्लंघन किया तो क्लास में नही आने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच नवंबर से पुलिस लाइन में क्लास लगाई जाएंगी। इसमें वह खुद और पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी टिप्स देंगे। यही नहीं सिविल सर्विसेस और पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों को टिप्स देने के लिए दिल्ली से कुछ फैकल्टी भी बुलाई जाएगी। इसके अलावा कुछ आईएएस अधिकारी भी टिप्स देने आएंगे।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पुलिस मुख्यालय के नंबर 8755721002 पर संपर्क कर सकते हैं।

Previous articleआर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन में वार्षिकोत्सव समारोह 10 नवम्वर को
Next articleलैंसडौन महोत्सव। दस दिवसीय मेले का आयोजन 28 से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here