अवनीश अग्निहोत्री- सोशल मीडिया पर नैनीताल पुलिस प्रसाशन से जुड़ी एक खबर आग की तरह फैल रही है। साथ ही इस खबर को लेकर ज्यादातर लोगों में नाराजगी भी है।
facebook से ली गयी post- कप्तान जनमेजय खंडूरी के द्वारा किये गए ताबड़-तोड़ तबादलो ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है । गोपनीय कारणों का हवाला देकर बहुचर्चित और तेज तर्रार काठगोदाम थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का सस्पेंशन किसी के गले नहीं उतर रहा है। वही एक सप्ताह पूर्व रामनगर कोतवाली के एसएसआई बनाए गए राहुल राठी को हीरा नगर चौकी का प्रभारी बनाया जाना बिल्कुल सनसनीखेज लग रहा है । पूर्व में भी संजय जोशी को चोरगलिया थानाध्यक्ष से हटाकर हीरा नगर चौकी का प्रभारी बनाए जाना खबरनवीसों को अटपटा लगा था । अब उन्हें नीरज भाकुनी के स्थान पर काठगोदाम का थाना अध्यक्ष बनाया गया है । इस उलटफेर को रूटीन माना जाए या राजनितिक आकाओ का दबाव ये तो कप्तान साहब को ही पता होगा। लेकिन जिस तरह पूरे प्रदेश में ये खबर चर्चा का विषय बन चुकी है उससे तो लगता है ये रूटीन ट्रांसफर नही है।