उत्तराखण्ड की बेटी ने किया नाम रौशन, बनी वायु सेना स्क्वाड्रन लीडर

0
12765

ऋषिकेश: आज देवभूमी उत्तराखण्ड की बेटियां न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे देश का नाम रौशन कर रही है खेल, शिक्षा, चिकित्सा या कोई भी छेत्र हो देवभूमी की बेटियां टॉप में है। वही अब ऋषिकेश में रहने वाली अदिती राय भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर बन गई हैं। उत्तराखंड की एक और बेटी अब भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर बन गई है। वर्ष 2011 में उन्होंने भारतीय वायु सेना में कमीशन लिया। वर्तमान में वह पठानकोट में तैनात हैं।

तीनों सेनाओं में महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन की राह खोलने वाली दून की विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) अनुपमा जोशी के बाद अब 27 वर्षीय अदिति राय भी वायु सेना का शान बन गई हैं। अदिती के पिता गुलशन राय ऋषिकेश में कपड़े के व्यापारी हैं। गुलशन ने बताया कि पांच जुलाई को अदिति को प्रोन्नति की सूचना मिली है।

अदिति ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ऋषिकेश में ही हासिल की। इसके बाद चंडीगढ़ के इंडो ग्लोबल कॉलेज से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक पास किया। पिता के अनुसार शुरू से ही अदिती को सेना की वर्दी व उनसे जुड़ी हर चीज पसंद थी वही इनकी माँ का कहना है कि बेटा बेटियों में कोई फर्क न समझते हुए हमने हमेशा अपनी दोनों बेटियों को आगे बढ़ने के लिए पूरी हिम्मत दी हौसला दिया और हर संभव प्रयास किया और सभी को अपनी बेटियों को इसी तरह सपोर्ट करना चाहिए।

Previous articleसतपुली बाजार में तनाव, बाजार बंद। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
Next articleकोटद्वार में बढ़ते अपराध पर लगाम के लिए जल्द लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, इन जगह लगेंगे कैमरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here