उत्तराखण्ड की बेटी ने एक बार फिर देवभूमि का नाम रोशन किया है। मूल रूप से देहरादून जिले के जौनसार बावर क्षेत्र के ख़त विशलाड़ के जोगियों गांव निवासी अनुज्ञा चौहान का चयन दिल्ली न्यायिक सेवा में सीनियर जज के पद पर हुआ है।जानकारी के अनुसार, अनुज्ञा चौहान ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की है। साथ ही कानून की पढ़ाई भी अनुज्ञा ने दिल्ली से ही की है। उनके पिता रणवीर सिंह तोमर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) दिल्ली में डीजीएम के पद पर कार्यरत हैं। अनुज्ञा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।