उत्तराखंड सरकार का शर्मिंदगी भरा निर्णय, लाखो के नुकसान में दिया मात्र 2 हजार का मुआवजा

0
7276

चाहे भाजपा हो या कांग्रेस देश की जनता के साथ इन सरकारों का व्यव्हार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण रहा है…. जंहा  नेता अपनी सुविधाओं में कभी एक रुपये का समझौता करने को तैयार नहीं, वही जनता की सुविधाओं और हक़ के लिए ये लोग इंसानियत को भी शर्मसार कर देने वाला व्यव्हार करते है.. क्या उत्तराखंड सरकार २ हजार में घर और दुकान दिलवा सकती है?
बिजरानी, रेवाडी आपदा ग्रस्त श्री मोहन सिंह जी को जिनका दो मंजिला मकान,गोसाला,जानवरआपदा में पूरी तरह ध्वस्त हो गया जिसका आकलन लगभग दस लाख भी कम होगा .प्रशासन की तरफ से तीन हजार आठ सौ रुपये मात्र व श्री लीलाधर जोशी जी व उनके पुत्र श्री भोला दत्त जी का ढाबा पुरी तरह आपदा में ध्वस्त हो गया व उनके घर के अन्दर मलवा आने के कारण नुकसान का आकलन ढाई से तीन लाख रुपये लगाया जा रहा है और प्रशासन की ओर से मात्र दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी जो कि दुर्भाग्यपूर्ण  है… 

पोस्ट ठाकुर अरविन्द सिंह

Previous articleएक परिवार जो गाय के दूध से खोलता है रोजा, इस परिवार में कोई नही खाता बीफ
Next articleJIO से भी सस्ता डेटा देगी कनाडा की ये कंपनी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here