उत्तराखण्ड : भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को बनाया पर्यवेक्षक

0
54

देहरादून : भाजपा ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और गोवा के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती कर दी है। पहले पर्यवेक्षकों के लिए दूसरे नाम सामने आ रहे थे। अब उत्तराखंड के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक भाजपा में सीएम पद के लिए नाम का ऐलान नहीं हुआ है। पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई दूसरे नेता दावेदारी कर रहे हैं। विधायकों के अलावा लोकसभा और राज्यसभा सांसद के नामों की भी चर्चा चल रही है। अब इंतजार इस बात का है कि किसके नाम का ऐलान होता है। सीएम के नाम का ऐलान जल्द कर 18 मार्च को शपथ ग्रहण होगा, लेकिन अब भाजपा नेताओं के हवाले से खबर है कि शपथ ग्रहण 20 मार्च को होगा। लेकिन, उससे एक दिन पहले यानी 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक में सदन का नेता यानी सीएम के लिए किसी एक नेता को चुना जाएगा।

Previous articleराजकीय प्राथमिक विद्यालय सुन्दरखाल में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूलदई
Next articleउत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस बरकरार, होली के बाद होगा सीएम का ऐलान
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)