कोटद्वार । कोटद्वार के अंतर्गत श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, लालपानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने बच्चों को प्रोत्साहित किया । इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान एवं क्राफ्ट की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण भी किया । सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल के अध्यापकों ने उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खंडूडी भूषण को सम्मानित किया । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष स्कूल की समस्याओं को भी रखा गया जिसके निस्तारण के लिए उन्होंने स्कूल के प्रबंधन स्टाफ को आश्वस्त किया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । स्कूल के बच्चों ने विज्ञान एवं क्राफ्ट की प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के मॉडलों को प्रस्तुत किया । निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों के बारे में जानकारी ली एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं की विज्ञान अभिरूचि की प्रशंसा की।प्रदर्शनी के निरीक्षण के पश्चात उन्होंने कहा कि ये बाल वैज्ञानिक भविष्य के महान वैज्ञानिक हैं। इन्हें निरंतर नई सोच के प्रति प्रेरित करने एवं अवसर प्रदान करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय विज्ञान का समय है। इसके बिना जीवन संभव नहीं हैं। विज्ञान प्रदर्शनी एक अवसर है जहां छात्र-छात्राओं की क्षमता एवं दक्षता का बेहतर मूल्याकंन होता है। विद्यालय प्रबंधन ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया गया कि विद्यालय के विकास के लिए हर पहलुओं पर प्रबंधन द्वारा हमेशा ध्यान दिया जाता रहा है। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुपमा शर्मा, मीना थलेडी, स्वराज पवार, ममता कैंथोला, पूनम तिवारी, मंजू गुसाईं, कल्पना रावत, ज्योति कंडियाल, मालती पोखरियाल, अरविंद भारद्वाज, ललिता प्रसाद, राजेश अंथवाल, प्रकाश गौनियाल, राकेश नेगी, नीरज कुकरेती सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पहुंची उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण, बच्चो को किया प्रोत्साहित
