एक महिला जिसने उगा दिया एक वन

0
4980

उत्तराखंड के लोगो का इंसानो से  जल, जंगल और पर्यावरण से अटूट प्रेम है. वहाँ के आम लोगो की जिंदगी से जुड़े अधिकतर कार्य जंगलो से ही जुड़े हुए होते है. जंगल यहाँ ही आवश्यकता भी है और रोजमर्रा के  जीवन से जुडी एक प्रयोगशाला भी. पहाड़ी लोगो का प्रकृति प्रेम किसी से छुपा नहीं है, वह चाहे चिपको आंदोलन या  मैती आंदोलन. पर पहाड़ के जनमानस पर गर्व और होता है जब वहाँ के लोग बिना किसी स्वार्थ के जंगलो को बचाना अपना  उद्देश्य समझने लगते है.
ऐसे ही एक महिला है  पसालत गाव जिल्ला रुद्रपयाग की श्रीमती  प्रभा देवी सेमवाल अपने रोजमर्रा के जीवन में जंगल की उपयोगिता को समझते हुए जिन्होंने अपनी दूर खेतो में बरसो से पेड़ो का लगाकर आज एक जंगल उगा दिया. बहुत पहले जब ग्राम पंचायत  के जंगल में अवैध कटाई और भूस्खलन से जंगल से रोजमर्रा की जिंदगी को  मिलने  वाले संसाधनो में कठिनाई आने लगी तो प्रभा देवी ने अपने कुछ खेतो के समूह में जांगले उगना शुरू कर दिया. जहां उन्होंने   पहले अपने जानवरो के लिए घास उगाई और धीरे धीरे पेड़ो को उगाकर आज एक जंगल ही उगा दिया. आज उनके द्वारा उगाये गए जंगल में पेड़ो की संख्या ५०० से अधिक है. जिसमे विभिन्न तरह के पेड़ है. जहां इमारती लकडियो से लेकर जानवरो को  घास में देने वाले पेड़ो, रीठा, बाँझ, बुरांस, दालचीनी आदि सभी स्थानीय पेड़ो को लगाया गया है.

उनका कहना है कि ” बचपन से वह लकड़ी और घास के लिए जाती रही है पर जीवन में कभी उन्होंने किसी छोटे पेड़ को जड़ से नहीं कटा”. उनका कहना है कि उनके द्वारा लगाये गए ज्यातर पेड़ उग जाते है चाहे वह किसी भी परस्थिति में लगाये गए हो.

आज उनके बेटे बेटिया देश विदेश में अपने कामो में लगे है पर उन्होंने कभी पहाड़  नहीं छोड़ा न देश विदेश में रहरहे अपने बेटे बेटियो के यहाँ गए.. ६५ साल की उम्र में भी आज भी उनकी दिनचर्या अपने खेत, जानवरो और पेड़ो के ही इर्द गिर्द घूमती है.

धन्यवाद

मुझे दुःख है कि मेने कभी उनके इस काम में उनका  हाथ नहीं बांटा पर गर्व है कि वह मेरी सास है.

रीना सेमवाल

Previous articleअब शादी के वक्त विदाई में रोना सीखने के लिए भी होगा कोर्स
Next articleमानव तस्करी को लेकर स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here