1 अप्रैल से UPI पेमेंट पर लगेगा चार्ज, जानिए किस तरह के पेमेंट पर लगेगा चार्ज

0
2340

आज के मोबाइल क्रांति के युग में ज्यादातर लोग छोटी-बड़ी चीजों की खरीदारी के लिए ऑनलाइन पेमेंट मोड (Online Payment Mode) का ही इस्तेमाल करते हैं. हालांकि UPI पेमेंट यानी गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसे डिजिटल माध्यम से 2,000 रुपये से ज्यादा के पेमेंट पर 1 अप्रैल से दुकानदार का चार्ज कटेगा.नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI से मर्चेंट ट्रांजैक्शंस पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) फीस लागू करने को कहा है. सर्कुलर के मुताबिक 2,000 रुपये से अधिक की राशि के UPI ट्रांजेक्शन पर 1.1 फीसदी चार्ज देना होगा. यह चार्ज मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने पर व्यापारी से कटेगा। ग्राहक पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बिजनेस स्टैंडर्ड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) के UPI पेमेंट पर 1.1% की इंटरचेंज फीस लगेगी. मालूम हो कि PPI में वॉलेट या कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन आता है. आम तौर पर इंटरचेंज फीस कार्ड भुगतान से जुड़ा होता है और इसे लेनदेन को स्वीकार करने और लागत को कवर करने के लिए लगाया जाता है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन (NPCI) ने अपने सर्कुलर में कहा है कि 30 सितंबर 2023 या उससे पहले पहले इसकी समीक्षा भी की जाएगी.

Previous articleकोटद्वार के चरस तस्कर अंकित और रमाकांत को 10,10 साल की सजा
Next articleहरिद्वार में फरार चल रहे अपराधी ने एसएसपी संग खिंचाई फोटो, अब सलमान को ढूंढ रही पुलिस। जायेगा जेल
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)