उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 11 मई 2022 को थाना रायपुर क्षेत्र से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य बढते नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स  का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की  धड़पकड़ गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में ’देहरादून जिले में नियुक्त ADTF टीम द्वारा थाना रायपुर  देहरादून क्षेत्र मे एटीएस काॅलोनी पर पर  स्थित घर में छापा मारकर अभियुक्त लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती  के घर से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियों के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए अवैध 19,350 रूपए बरामद करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध   थाना रायपुर  में अभियोग पंजीकृत कराया गया है । पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह वकालत की प्रेक्टिस कर रहा है तथा वह धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था।
प्रभारी एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें । नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।
  • सम्पर्क सूत्र – 0135-2656202,  9412029536

गिरफ्तार अभियुक्त

  • लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती पता ए0टी0एस0 काॅलोनी थाना रायपुर देहरादून

बरामदगी का विवरण 

  • 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियों के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए अवैध 19,350 रूपए

गिरफ्तारी एडीटीफ एसटीएफ पुलिस टीम

  • निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई
  • उप निरीक्षक विकास रावत
  • म. उप. रोशनी रावत
  • हे. का. प्रो. चिरंजीत सिंह
  • का. जय सिंह
  • का. प्रदीप जुयाल
Previous articleडीएम डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर ADM ने माँगा 02 विभागों से स्पष्टीकरण, संतोषजनक उत्तर न मिलने पर इन विभागों से छिन सकता हैं स्मार्ट सिटी का कार्य
Next articleभारत देश की शान हैं बहादुर महिलाएं – एडवोकेट पूजा सिंह
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)