उत्तराखंड UKSSSC भर्ती कांड में यूपी के बिजनौर जिले का जल संस्थान का नकल माफिया JE गिरफ्तार, अब तक की 20वीं गिरफ्तारी

0
106

हाकम सिंह के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को तोड़ने में उत्तराखंड एसटीएफ को मिली सफलता।
आज न्यायलय में  किया जाएगा ललित राज शर्मा को पेश।
एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा लंबी  पूछताछ के बाद यूपी के धामपुर निवासी जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को किया गिरफ्तार।
उत्तराखंड परीक्षा पेपर लीक मामले में उत्तराखंड नकल माफिया के जुड़ रहे तार उत्तर प्रदेश के नकल माफिया से।
देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला में अब तक बीस हुए गिरफ्तार
ललित राज शर्मा के बिजनौर जिले के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा से पहले रात पेपर लीक के प्रश्न को किया था सॉल्व।

Previous articleडीएम पौड़ी ने दो राजस्व निरीक्षकों को किया निलंबित, लैंसडाउन और चोबट्टाखाल का मामला
Next articleकोटद्वार की लुटेरी दुल्हन सुहागरात में पति को नशीला पदार्थ पिलाकर नगदी जेवरात लेकर हुई गायब, दुल्हन सहित तीन गिरफ्तार