कोटद्वार-बीरोखाल रोड पर रोडवेज बस का अगला पहिया सड़क से उतरके खाई की ओर जाने लगा, मची अफरातफरी। दूसरी बस से भेजी गई सवारी

0
1138

कोटद्वार बस अड्डे से सवारियों को लेकर बीरोंखाल जा रही रोडवेज की बस का अगला पहिया सड़क से नीचे उतर कर खाई की ओर जाने लगा। जिसके बाद सवारियों में अफरातफरी मच गई। जिससे बस खाई में जाने से बाल-बाल बच गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद एक-एक कर 20 सवारियों को बस से उतारा गया। सूचना पर रोडवेज अधिकारियों ने कोटद्वार से दूसरी बस भेजी और सवारियों को गंतव्य के लिए रवाना किया। इस मामले में सवारियों ने बस चालक पर शराब के नशे में धुत होने का आरोप लगाया। दिल्ली बीरोंखाल के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो की दैनिक रूप से चलने वाली बस सवारियों को लेकर सोमवार रात करीब तीन बजे कोटद्वार पहुंची। यहां से एक घंटे के बाद बस में दूसरे चालक की ड्यूटी लगी और बस करीब 20 सवारियों को लेकर बीरोंखाल के लिए रवाना हुई। दुगड्डा से करीब दस किमी दूर फतेहपुर से डेरियाखाल की ओर बस बढ़ी तो पांच बजे धोबीघाट के पास बस का एक अगला पहिया सड़क से नीचे उतर गया।गनीमत रही कि बस खाई में जाने से बच गई। घटना से सवारियों में अफरातफरी मच गई। सवारियों ने बस चालक पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया। बस चालक प्रेम सिंह ने अधिकारियों को बताया कि आगे से आ रही एक तेज रफ्तार कार को बचाने के लिए बस को किनारे ले जाना पड़ा जिससे हादसा होते होते बचा। इसके बाद कोटद्वार से दूसरी बस मंगवाई गई और सवारियां बीरोंखाल और स्यूंसी पहुंचीं। रोडवेज के केंद्र प्रभारी बीरेंद्र जदली ने बताया कि उक्त वाहन चालक को पहाड़ी रूट से हटाकर मैदानी रूट पर लगा दिया गया है। वहीं उत्तराखंड परिवहन निगम कोटद्वार के एजीएम राकेश कुमार ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जाएगी।

Previous articleयमकेश्वर विधानसभा छेत्र के पौखाल से लापता हुई युवती प्रेमी संग मिली, अब शादी कराकर कर दी विदाई
Next articleउत्तराखंड में नकली आधारकार्ड बनाने वाले गिरफ्तार। इदरीश और रूहिल के पास से कई नकली मुहर और फर्जी दस्तावेज भी बरामद