उत्तराखण्ड पुलिस भी मनाएंगी अपना स्थापना दिवस, जवानों के साथ पुलिस डॉग स्क्वायड, हॉर्स पुलिस, एसडीआरएफ सहित तमाम बटालियन परेड का हिस्सा बनेंगी।

0
1329

देहरादून। 9 नवम्बर को उत्तराखंड को बने हुए 17 वर्ष पूर्ण हो रहे है। ऐसे में उत्तराखण्ड सरकार अपना 17वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने जा रही है। इस दौरान राज्य तो 17 साल का हो ही रहा है साथ ही साथ यहां का पुलिस महकमा भी 17 साल का हो जाएगा। ऐसे में राजधानी के कार्यक्रम की तैयारियां पुलिस विभाग ने पुलिस लाइन में शुरू कर दी हैं।
उत्तराखंड पुलिस प्रमुख अनिल रतूड़ी का कहना है कि 9 नवंबर हमारे लिए गर्व का दिन होता है। इस दिन ना केवल हम अलग राज्य में तब्दील हुए बल्कि पुलिस का एक बड़ा महकमा भी अस्तित्व में इसी दिन आया था। उन्होंने कहा कि 9 तारीख की तैयारियों के लिए पुलिस का हर जवान बड़ा ही उत्साहित है। लिहाजा इस बार होने वाली रैतिक परेड में काफी कुछ खास रहने वाला है। देहरादून पुलिस लाइन में होने जा रहे इस कार्यक्रम में जहां पुलिस विभाग अपने शौर्य शक्ति और पराक्रम का प्रदर्शन दिखाएगा। वहीं, परेड की अगुवाई में राज्यपाल केके पॉल सहित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को ना केवल सम्मानित किया जाएगा बल्कि शहीद पुलिसकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। पुलिस के जवानों के साथ-साथ पुलिस डॉग स्क्वायड, हॉर्स पुलिस, एसडीआरएफ सहित तमाम बटालियन पुलिस लाइन में परेड का हिस्सा बनेंगी।

Previous articleचंपावत में चोरियों का खुलासा न होने पर थाने का किया घेराव
Next articleरामनगर में सड़क पर हाथी आने से भगदड़, दो बाइक सवार घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here