बारिश का कहर, उत्तराखण्ड में 300 से भी ज्यादा सड़कें बंद

0
1883

देहरादून। उत्तराखण्ड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश ने जगह जगह तबाही मचा दी है। कई जगह बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात है। वही गढ़वाल में इस कारण कई सड़कें बंद हैं तो कहीं सड़कों पर चलना खतरे से कम नहीं। बारिश आफत बनकर टूट रही है। मूसलाधार बारिश ने गढ़वाल में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पूरे उत्तराखंड में करीब 300 से भी ज्यादा सड़कें बंद हैं। कोटद्वार-पौड़ी राजमार्ग पर पिछले 3-4 दिनों से दिन भर रास्ते बंद होने की खबरे आती रही। हालांकि बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे मिलने से लोगों को राहत मिली है।
बदरीनाथ हाईवे पर शनिवार सुबह पांच बजे मलबा आने से मुल्यागांव-तोताघाटी के पास बंद रहा। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। राजमार्ग पर मलबा आने से बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब यात्रा बाधित रही। लोनिवि व बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू किया। एनएच लोनिवि के ईई जितेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि तोताघाटी में विभाग की टीम को तैनात किया गया है। बारिश के चलते बार-बार मलबा सड़क पर आ रहा है। इसससे यातायात बाधित हो रहा है। सड़क खोलने कार्य निरंतर किया जा रहा है।
बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे घंटों रहे बंद
शनिवार को भारी बारिश के कारण केदारनाथ और बदरीनाथ हाईवे घंटों बंद रहे। दोपहर तक दोनों हाईवे पर आवाजाही सुचारू हो गई। शुक्रवार रात से हुई तेज बारिश के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद हो गए। केदारनाथ हाईवे सिल्ली में मलबा और पानी हाईवे पर जमा हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित रहा। जबकि डोलिया देवी मंदिर और खाट में मलबा आने से 6 घंटे तक हाईवे पर आवाजाही प्रभावित रही।

Previous articleछात्राओ ने कौड़िया कैम्प कोटद्वार में फौजियों को बांधी राखी
Next articleकोटद्वार में भारी बारिश से छतिग्रस्त रेलवे पुल की मरम्मत के बाद आज से ट्रेन चलना शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here