सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर धामपुर-काशीपुर नई रेल लाईन का जल्द होगा परीक्षण

0
68

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से धामपुर-काशीपुर नई रेल लाइन का अनुरोध किया था। सीएम धामी के अनुरोध पर रेल मंत्री ने परीक्षण के निर्देश दिए हैं। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने धामपुर-काशीपुर नई रेल लाईन के परीक्षण कराने के लिए रेल मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री से धामपुर-काशीपुर नई रेल लाईन के लिए अनुरोध किया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि धामपुर-काशीपुर नई रेल लाईन का शीघ्र परीक्षण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिये रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।

Previous articleकोटद्वार के रोहित डंडरियाल के प्रयास से शुरू होने जा रहा 50 रु का सिक्का। कोर्ट ने RBI को किया जवाब-तलब। सुप्रीमकोर्ट के एडवोकेट है रोहित
Next articleउत्तराखंड के पांच जिलों के बदले मुख्य शिक्षा अधिकारी, डॉ. आनन्द भारद्वाज को मिली पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)