डीएम व एसएसपी ने किया खानपुर, लक्सर तथा लण्ढौरा के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों का औचक निरीक्षण

0
76

हरिद्वार : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ आगामी 14 फरवरी को मतदान दिवस की तैयारियों के मद्देनजर खानपुर, लक्सर तथा लण्ढौरा के विभिन्न पोलिंग स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिलसिलेवार ढंग से खानपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दल्लावाला,  लक्सर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुआंखेड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाढे़कीदाणा, कांवेंट प्राइमरी स्कूल आदि में बनाये गये पोलिंग स्टेशनों में पहुंचे, जहां उन्होंने बूथों में दी जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा की जा रही सभी व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त होनी चाहिये। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जाने क्या है खास
Next articleपौड़ी जनपद में मतदान कर वापस जा रहे मतदाता वाहन दुर्घटना में हुए घायल, आज सुबह की घटना
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)