हरिद्वार : बसपा प्रत्याशी ने किया चुनाव प्रचार तेज. विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी चरण सिंह सैनी ने कहा कि आज सभी लोग बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती के शासन को याद करते हैं. उन्होंने कहा कि जब मायावती पहली बार मुख्यमंत्री बनी थी, तो उन्होंने विकास की किरण को अंतिम छोर तक पहुंचाया था. उन्होंने कहा कि आज उसी विकास की किरण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बसपा के हाथों को मजबूत करना बेहद जरूरी है. बसपा प्रत्याशी चरण सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा दलितों और शोषितों का शोषण किया और उनके अधिकारों का हनन किया. उन्होंने सर्व समाज के लोगों से एकमत होकर पूर्ण रूप से बसपा को जिताने का आह्वान किया.