बसपा प्रत्याशी चरण सिंह सैनी ने मांगा सर्व समाज का समर्थन

0
60

हरिद्वार : बसपा प्रत्याशी ने किया चुनाव प्रचार तेज. विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी चरण सिंह सैनी ने कहा कि आज सभी लोग बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती के शासन को याद करते हैं. उन्होंने कहा कि जब मायावती पहली बार मुख्यमंत्री बनी थी, तो उन्होंने विकास की किरण को अंतिम छोर तक पहुंचाया था. उन्होंने कहा कि आज उसी विकास की किरण को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बसपा के हाथों को मजबूत करना बेहद जरूरी है. बसपा प्रत्याशी चरण सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा दलितों और शोषितों का शोषण किया और उनके अधिकारों का हनन किया. उन्होंने सर्व समाज के लोगों से एकमत होकर पूर्ण रूप से बसपा को जिताने का आह्वान किया.

Previous articleचौधरी कुलवीर सिंह ने किया जनसम्पर्क, भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह को वोट देने की अपील की
Next articleकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जाने क्या है खास
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)