झबरेडा : हॉट सीट झबरेडा का चुनाव बड़ा रोचक हो चला है. जहाँ भाजपा कांग्रेस में कड़ी टक्कर चल रही हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी कुलवीर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह को जिताने के लिए डोर-टू-डोर जाकर जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी कुलवीर सिंह ने कहा कि झबरेडा विधानसभा की जनता मन बना चुकी हैं और इस बार राजपाल सिंह को झबरेडा से चुनाव जीताकर विधानसभा देहरादून भेजेगी. इस दौरान चौधरी कुलवीर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह की कार्यशैली से भी जनता को अवगत कराया. वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी कुलवीर सिंह ने कहा भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह एक अच्छे व ईमानदार व्यक्ति हैं. विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी, अच्छी सड़के होंगी और जनहितार्थ के काम तेजी के साथ होंगे. उन्होंने तमाम लोगों से आहवान किया कि एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी राजपाल सिंह को जिताने का काम करें.