पौड़ी – खिर्सू रोड पर खाई में गिरी बुलेरो पिकअप, SDRF ने किया 04 घायलों का सफल रेस्क्यू

0
67
देहरादून : पौड़ी – खिरसू रोड खोला गांव में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू. आज 06 फरवरी 2022 को थाना श्रीनगर द्वारा SDRF सूचना से अवगत कराया कि खिरसू रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी दीपक मेहता के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन बुलेरो पिकअप  UK 12 CA 3305 है, जो की खिरसू रोड के पास खोला गांव में अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे 04 लोग सवार थे, जिन्हे हल्की फुल्की चोटें आई है। SDRF टीम द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। SDRF पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी दीपक मेहता के नेतृत्व में टीम आरक्षी देवेंद्र, नरेंद्र लाल, अजय, उपेंद्र ईष्टवाल, रोबिन कुमार, आशीष, किशन व चालक देवेंद्र मौजूद रहे।

घायलों के नाम

  1. दीपक पुत्र लोक बहादुर उम्र 16 निवासी नेपाल
  2. हेमराज पुत्र खड़क सिंह उम्र 18 निवासी नेपाल
  3. गणेश पुत्र भारत निवासी नेपाल
  4. उत्तम पुत्र कलम निवासी नेपाल
Previous articleनैनीताल : ज्योलिकोट बैंड एक के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरी इण्डेन गैस की गाडी, SDRF ने घायलों का किया सफल रेस्क्यू, पहुंचाया अस्पताल
Next articleमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने चोपता गांव में जनसभा को किया सम्बोधित, गढ़वाली में की भाषण की शुरूआत
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)