देहरादून : पौड़ी – खिरसू रोड खोला गांव में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू. आज 06 फरवरी 2022 को थाना श्रीनगर द्वारा SDRF सूचना से अवगत कराया कि खिरसू रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी दीपक मेहता के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई। SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन बुलेरो पिकअप UK 12 CA 3305 है, जो की खिरसू रोड के पास खोला गांव में अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे 04 लोग सवार थे, जिन्हे हल्की फुल्की चोटें आई है। SDRF टीम द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। SDRF पोस्ट श्रीनगर से मुख्य आरक्षी दीपक मेहता के नेतृत्व में टीम आरक्षी देवेंद्र, नरेंद्र लाल, अजय, उपेंद्र ईष्टवाल, रोबिन कुमार, आशीष, किशन व चालक देवेंद्र मौजूद रहे।
घायलों के नाम
- दीपक पुत्र लोक बहादुर उम्र 16 निवासी नेपाल
- हेमराज पुत्र खड़क सिंह उम्र 18 निवासी नेपाल
- गणेश पुत्र भारत निवासी नेपाल
- उत्तम पुत्र कलम निवासी नेपाल