नैनीताल : ज्योलिकोट बैंड एक के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिरी इण्डेन गैस की गाडी, SDRF ने घायलों का किया सफल रेस्क्यू, पहुंचाया अस्पताल

0
57
नैनीताल : हल्द्वानी रोड ज्योलिकोट में वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF टीम ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल। SDRF टीम को जिला नियंत्रण कक्ष नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि हल्द्वानी रोड ज्योलिकोट  के नंबर वन बैंड के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई है।उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट नैनीताल से मुख्य आरक्षी जितेंद्र गिरी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि उक्त गाड़ी इण्डेन गैस की थी जो बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर आ रही थी, ज्योलिकोट नंबर वन बैंड के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें 02 लोग सवार थे। SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में व रात्रि के घंघोर अंधेरे में त्वरित रेस्क्यू करते हुए उक्त दोनों युवकों 1. उमेश सिंह  2. नीरज सिंह निवासी कपकोट को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।
Previous articleटिहरी : जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने ईवीएम मशीनों में केंडिडेट सेटिंग के कार्यो का किया निरीक्षण
Next articleपौड़ी – खिर्सू रोड पर खाई में गिरी बुलेरो पिकअप, SDRF ने किया 04 घायलों का सफल रेस्क्यू
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)