कोटद्वार : पहाड़ी दरकने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, वाहनों की लगी लम्बी कतार

0
68

कोटद्वार :  विगत दो दिनों से हो रही बारिश के बाद रविवार को मौसम खुलने के बाद सड़को पर यातायात सुचारू हुआ, तो राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर भुस्खलन के कारण कोटद्वार दुगड्डा के बीच मार्ग अवरुद्ध हो गया। मार्ग अवरुद्ध होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 अवरुद्ध होने पर पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों से आये यात्रिओ को अपने गतंव्य स्थान पहुँचने पर भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। सड़को के दोनों ओर लगी वाहनो की कतारों में यात्रिओ को घंटो मार्ग खुलने के इंतजार में खडा रहना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट के अधिकारी मार्ग को खोलने के प्रयास में जूट रहे, जिसके चलते 3 बजे के लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने पूर्ण रूप से यातायात को सुचारू कर दिया।

Previous articleउत्तराखंड में बूस्टर डोज आज से शुरू, जाने नियम
Next articleकोटद्वार नगर निगम आयुक्त सहित 22 लोग कोरोना संक्रमित, कार्यालय हुआ सैनेटाइज। सभी होम आइसोलेट
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)