उत्तराखंड में बूस्टर डोज आज से शुरू, जाने नियम

0
74

देहरादूनः देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच आज से बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाई जाएगी. सबसे पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगाई जानी है. टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां चाक-चौबंद हैं. को-विन एप पर बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार (8 जनवरी) से शुरू हुआ था.

नियम..

  • बूस्टर डोज के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है.
  • आप सीधे केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन ले सकते हैं.
  • दूसरा टीका लगाए हुए 39 सप्ताह यानी 9 महीने पूरे हो चुके हों.
  • वैक्सीनेशन सेंटर में दोनों डोज का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा.
  • बूस्टर डोज में वही वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो डोज लगी होगी
  • अगर पहली दो डोज कोवैक्सीन की ली होगी तो तीसरी डोज भी कोवैक्सीन की ही लगेगी
  • अगर पहली दो डोज कोविशील्ड की लगवाई होगी तो तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लगेगी.
Previous articleकोटद्वार के तरुण बिष्ट के UPSC में 67वीं रैंक लाने पर खुशी का माहौल, हुआ भव्य स्वागत
Next articleकोटद्वार : पहाड़ी दरकने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, वाहनों की लगी लम्बी कतार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)