उत्तराखंड के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 साल में उत्तराखंड से मानसरोवर की हो सकेगी यात्रा.

0
130

BJP की विजय संकल्प यात्रा (BJP Vijay Sankalp Yatra) में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कई सड़कों की घोषणा (Nitin Gadkari announcement for Uttarakhand) की. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी-काठगोदाम-लालकुआं के बीच 2400 करोड़ की लागत से बाईपास बनेगा. एक साल के भीतर लोग कैलाश मानसरोवर (Kailash Mansarovar Yatra) सड़क मार्ग से जाएंगे. दो साल के अंदर दिल्ली से देहरादून दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा. गडकरी ने खटीमा में रिंग रोड को भारतमाला प्रोजेक्ट में शामिल करने की और पीलीभीत-टनकपुर रोड पर बाईपास बनाने की भी घोषणा की. गडकरी ने कहा कि इसका श्रेय किसी और को नही बल्कि उत्तराखंड की जनता को जाता है. युवा मुख्यमंत्री धामी दिखने में ही नही बल्कि काम में भी स्मार्ट हैं. गडकरी ने आगे कहा कि सीएम धामी का क्षेत्र खटीमा पर्यटन के दृष्टि से महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में यह क्षेत्र विश्व के मानचित्र पर चमकने वाला है. कैलाश मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालु इसी रास्ते से जाते हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले एक साल के अंदर आप कैलाश मानसरोवर तक रोड से जाएंगे, यह वचन और विश्वास दिलाने के लिए मैं यहां आया हूं.

Previous articleकोटद्वार नगर निगम ने व्यवसायिक व अन्य टैक्स का फैसला किया निरस्त, बैठक में लिया निर्णय
Next articleकोटद्वार में मोबाइल एप्प में महिलाओं की आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले को मुंबई व कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार। बैंगलोर व रुद्रपुर से साथी भी गिरफ्तार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)