उत्तराखंड में महिलाओं की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो डालने वाले दो लोग गिरफ्तार

0
53

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पुलिस ने महिला की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो प्रसारित करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आपको बता दें, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि आठ फरवरी 2023 को ऊधम सिंह नगर में साइबर अपराध के मामले में चिह्नित 289 अपराधियों की तलाश में पुलिस की टीम पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आसाम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं राजस्थान भेजी गई थी। जहां पर पुलिस टीमों ने 58 अपराधियों को धारा 41क का नोटिस तामील कराया था। साथ ही 29 का नाम पता तस्दीक किया।एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि वर्ष, 2021 में साइबर अपराधियों ने किच्छा लालपुर निवासी महिला की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो अपलोड की थी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। साथ ही उनकी पहचान कर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं आए। एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम को उनके संबंध में अहम जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने बुधवार रात को महिला की फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

Previous articleपौड़ी जनपद में खाई में गिरा वाहन। पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
Next articleउत्तराखंड नंदा गौरा योजना में गलत जानकारी देने वाले अभिभावको सहित धांधली करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज, 420 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)