अब ट्रेन में खाने के लिए रेलवे नही करेगा आपको मजबूर, रिसर्वेसन के समय यात्री को मिलेगा विकल्प

0
1013

नई दिल्ली- पिछले काफी समय से ट्रेन में मिलने वाले खाने की गुडवत्ता खराब होने के लगातार शिकायते रेलवे को मिल रही थी जिसके बाद हालही में रेलवे की खानपान व्यवस्था पर कैग रिपोर्ट में उठे सवालों और उसके बाद एक यात्री के खाने में छिपकली मिलने से रेल मंत्रालय हरकत में आया है और रेलवे ने खानपान की व्यवस्था में परिवर्तन किया है।

इसके तहत यदि आप ट्रेन में अंदर (पेंट्री कार) मिलने वाला खाना, नाश्ता व पानी नहीं लेना चाहते हैं तो रेलवे आपको इसके लिए बाध्य नहीं करेगा, जबकि अब तक आपसे कैटरिंग चार्ज भी जोड़कर टिकट का पैसा लिया जाता था। मतलब टिकट लेते समय आपको छूट होगी कि आप यात्रा के दौरान ट्रेन के अंदर ही बनने वाला खाना लेना चाहते है या नही और यदि आप इस खाने को नही लेते है तो आपके टिकट से 90 से 300 रुपये तक का खाने का चार्ज आपसे नही काटा जाएगा। ये विकल्प राजधानी, दूरंतो और शताब्दी में लागू होगा। तथा उम्मीद की जा रही है कि अगस्त माह के अंत तक ये सुविधा यात्रियों के लिए शुरू कर दी जाएगी।

Previous articleघरेलू गैस सब्सिडी होगी पूरी तरह खत्म, सिलेंडर के दाम भी बढ़ेंगे
Next articleसांप के काटने से किशोरी की मृत्यु, कोटद्वार हॉस्पिटल में नही मिला इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here