कोटद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कसी कमर, हटवाया अतिक्रमण। व्यापार मंडल नही कर रहा पुलिस को सहयोग

0
1901

अमित सेमुअल(कोटद्वार)- पौड़ी जनपद में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। जनपद के ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल द्वारा कोटद्वार मे सड़को पर लगाए गए दुकानो के बोर्ड, बेवजह और हमेशा खड़े रहने वाले वाहन व सड़क तक सामान लगाकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियो/अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शख्त कार्यवाही हेतु अभियान चलाकर 20 नोटिस दिये गए। साथ ही मौके पर 08 पुलिस एक्ट के अंतर्गत संयोजन चालान किये गए। ट्रैफिक इंचार्ज मनोज मैनवाल ने बताया कि ये अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा। जिससे आम जनता को दिक्कतो का सामना न करना पड़े। लेकिन वही दूसरी तरफ हर बार की तरह इस बार भी कुछ व्यापारी अपनी दबंगई दिखाते हुए पुलिस पर दबाव बनाते दिखाई दिए। ये सब देखते हुए भी कोटद्वार का व्यापार मंडल जनहित में ट्रैफिक सुधारने को लेकर पुलिस को सहयोग नही करता। और इन व्यापारियों के निजी स्वार्थों के चक्कर मे भुगतना आम जनता को पड़ता है। अतिक्रमण हटवाने गयी ट्रैफिक पुलिस की टीम को धमकाया भी गया लेकिन पुलिस अपनी कार्यवाही में लगी रही।

Previous articleसिद्धबली मेले को लेकर प्रसाशन की तैय्यारियाँ पूरी। आप भी जान ले बदला हुआ ट्रैफिक प्लान
Next articleशिक्षा मंत्री के पुत्र की शादी में जुटे अधिकारी, सरकारी डाक से लैटरपेड पर भेजा जा रहा निमंत्रण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here