कोटद्वार- कोटद्वार पुलिस ट्रैफिक को लेकर एक बार फिर हरकत में आ गयी है। जिसके चलते मंगलवार को कोटद्वार में एएसपी, सीओ, कोतवाल व पौड़ी जनपद के ट्रैफिक इंचार्ज ने मिलकर यातायात जागरूकता के तहत एक अभियान चलाया। जिसमे सभी वहनो पर स्टीकर लगाए गए।
इन स्टीकर में यातायात से सम्बंधित महत्वपूर्ण नियम लिखे है। तथा पुलिस ने अपील की है कि वाहनों का संचालन करते समय इन नियमो का पालन किया जाए। साथ ही पुलिस ने तेज रफ्तार, स्टंट करने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी अभियान छेड़ा हुआ है। ये अभियान प्रोजेक्ट हेल्प संस्था के सहयोग से चलाया गया।