कोटद्वार में व्यापारी अजय गुप्ता बने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश मंत्री

0
273

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के पिछले माह प्रदेश के हुए चुनाव के पश्चात प्रदेश कार्यकारिणियों का विस्तार जारी है, जिसके क्रम में प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल की संस्तुति पर जिला पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार नगर के वरिष्ठ व्यापारी नेता अजय गुप्ता को प्रदेश मंत्री मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी यह व्यापार मंडल की टीम व्यापारी हित में कार्य करती रहेगी। अजय गुप्ता को प्रदेश मंत्री बनने पर जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी गढ़वाल विवेक अग्रवाल, महामंत्री लाजपत रायभाटिया, सेवकराम मनुजा, जितेंद्र कैनथैला, संजय अग्रवाल, राजदीप महेश्वरी, राकेश गर्ग आदि ने बधाइयां दी हैं।

Previous articleकोटद्वार में चंदन तस्करों ने काटे 8 चंदन के पेड़, वन विभाग और पुलिस से की गई शिकायत
Next articleउत्तराखंड को मिले 24 स्पेशलिस्ट डॉक्टर, एक डॉक्टर कोटद्वार में भी तैनात
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)