कोटद्वार– बुद्धवार (आज) शाम को कोटद्वार में बेलाडाट के निकट एक टावर के कंट्रोल रूम में भीषण आग लगने से पूरा कंट्रोल रूम जलकर राख हो गया। आस-पास के लोगो मे अफरा तफरी का माहौल। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके के लिए रवाना। सूत्रों के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण लगी आग।