पौड़ी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को दी जाएगी गाइड बनने की ट्रेनिंग, पर्यटन विभाग की पहल

0
298

उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा गढ़वाल मंडल के जनपद हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और देहरादून में हैरिटेज टूर गाइड योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पर्यटन विभाग की अपर निदेशक द्वारा जारी पत्र में बताया की इसके लिए बारहवीं पास कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है पौड़ी जनपद में आवेदन करने वालों को 10 अगस्त से प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके लिए 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। इस संबंध में VAP टेक्नोलॉजी संस्था के ट्रेनिंग इंचार्ज विजय तिवारी से 8449447983 और 8954805902 पर संपर्क कर सकते है। विजय तिवारी ने फोन पर बताया की इस प्रशिक्षण के लिए उत्तराखंड का निवासी होना आवश्यक है, और 30 बच्चो को दस दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान बताया जाएगा की गाइड बनकर अपने जनपद के पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों और अन्य विशेषताओं को हम किस तरह पर्यटकों को बता सकते है, उनकी जानकारी दे सकते है और ये अपने शहर में ही रोजगार का एक बेहतर साधन बनेगा।

Previous articleशादी में दुल्हन को लेने एंबुलेंस से पहुंचा दूल्हा, स्ट्रेचर पर निभाई सारी रस्में
Next articleधर्मवीर गुसाईं बने हलाल नियंत्रण मंच के प्रांतीय महामंत्री
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)