उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा गढ़वाल मंडल के जनपद हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और देहरादून में हैरिटेज टूर गाइड योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पर्यटन विभाग की अपर निदेशक द्वारा जारी पत्र में बताया की इसके लिए बारहवीं पास कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है पौड़ी जनपद में आवेदन करने वालों को 10 अगस्त से प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसके लिए 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। इस संबंध में VAP टेक्नोलॉजी संस्था के ट्रेनिंग इंचार्ज विजय तिवारी से 8449447983 और 8954805902 पर संपर्क कर सकते है। विजय तिवारी ने फोन पर बताया की इस प्रशिक्षण के लिए उत्तराखंड का निवासी होना आवश्यक है, और 30 बच्चो को दस दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान बताया जाएगा की गाइड बनकर अपने जनपद के पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों और अन्य विशेषताओं को हम किस तरह पर्यटकों को बता सकते है, उनकी जानकारी दे सकते है और ये अपने शहर में ही रोजगार का एक बेहतर साधन बनेगा।