मतगणना स्थल पर जाने के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र या RTPCR निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी

0
53

देहरादून : विधानसभा चुनाव 2022 की मतगण्ना कल 10 मार्च होगी। मतगणना स्थल पर उन्हीं लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिनको कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी या फिर उनके पास 48 घंटे पूर्व की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने चुनाव आयोग के इन निर्देशों को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए भेजा है। काउंटिंग सुबह आठ बजे से शुरू होने जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार मतगणना में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके तहत पहले जहां एक कक्ष में 14 टेबल लगती थीं, वहीं अब सिर्फ सात टेबल ही लगेंगी। हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी का कोविड का प्रभाव कम होने के चलते सात के बजाए 14 टेबल का प्रस्ताव आया था, जिसे चुनाव आयोग ने हरी झंडी दे दी है।बाकी जिलों में सात टेबल ही लगेंगी। चुनाव आयोग ने यह भी प्रावधान किया है कि पोलिंग एजेंट से लेकर बाकी सभी मतगणना स्थल पर पहुंचने वाले कर्मचारियों के लिए कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण होना जरूरी होगा या फिर उनके पास 48 घंटे पूर्व तक की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है।

Previous articleचमोली : एसपी श्वेता चौबे ने मासिक अपराध गोष्ठी में मतगणना और होली पर्व के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Next articleरुद्रपुर : पुलभट्टा पुलिस ने VIP नंबर की कार से लाखों की स्कॉच शराब के साथ 02 को किया गिरफ्तार
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)