पौड़ी जनपद के ब्लॉक रिखणीखाल के डल्ला गांव निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति बिरेंद्र सिंह उर्फ बीरू को बाघ ने उसके घर के पास से उठाकर अपना निवाला बना लिया। आज शायं 5 बजे के आस पास जब बीरेन्द्र सिंह अपने घर के पास ही कार्य कर रहे थे तो दो बाघ आ धमके, जिन्होंने बीरेन्द्र सिंह को दबोच लिया तथा घर से दूर ले गये। ग्रामिणों ने शोर शराबा मचाया लेकिन बाघ के डर से कोई बाघ के पास जाने की हिम्मत ना जुटा सका। ग्रामीणों ने रिखणीखाल थाने के साथ ही फॉरेस्ट रेंज कार्यालय मे भी सूचना दी। वहीं, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है।