कोटद्वार में 2 लाख रुपए की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, सभी की उम्र 19 से 22 साल के बीच

0
2593

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर धर-पकड़ करते हुये वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा आज थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग नशा तस्कर नितिन के कब्जे से 05.04 ग्राम स्मैक, सत्यम के कब्जे से 05.06 ग्राम स्मैक, अंकित के कब्जे से 05.49 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिसकी कीमत बाजार में लगभग दो लाख रूपये बताई गई है।

जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का नाम पता

1. नितिन (उम्र-19 वर्ष) पुत्र सुशील, निवासी-जौनपुर शिव मन्दिर के पास, थाना-कोटद्वार, जनपद पौडी।

2. सत्यम (उम्र-22 वर्ष) पुत्र दिनेश, निवासी-जौनपुर बलूनी आटा चक्की के पास, थाना-कोटद्वार जनपद पौडी।

3. अंकित (उम्र-22 वर्ष) पुत्र स्व0 रमेश ,निवासी-इन्दिरानगर, आमपडाव, थाना-कोटद्वार जनपद पौडी।

बरामद माल

कुल 15.59 ग्राम स्मैक

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0-148/2023, धारा-8/21/60 NDPS Act

पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव

2. प्रभारी निरीक्षक सीआईयू मौ०अकरम- CIU

3. उपनिरीक्षक श्री कमलेश शर्मा-CIU

4. उपनिरीक्षक श्री नवीन पुरोहित-

5. मुख्य आरक्षी 86 ना0पु0 शशिकांत त्यागी- CIU

6. मुख्य आरक्षी 68 ना0पु0 संतोष-CIU

7. मुख्य आरक्षी 108 ना0पु0 उत्तम-CIU

8. आरक्षी 202 ना0पु0 राहुल फोर-CIU

9. आरक्षी 122 ना0पु0 आशीष-CIU

10. आरक्षी 411 ना0पु0 हरीश- CIU

Previous articleउत्तराखंड में एक परिवार ने बेटी के पीरियड्स शुरू होने पर मनाया जश्न। कहा, पीरियड्स न हो तो मनुष्य का जन्म भी ना हो सके। शुरू की नई पहल
Next articleबिजनौर के एक बैंक का लाइसेंस हुआ रद्द, RBI ने लिया फैसला
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)