कानपुर: हरिद्वार के एक नामी संत के खिलाफ यूपी के कानपुर में युवती के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज हुआ है. ये मुकदमा यूपी राज्य महिला की सदस्य पूनम कपूर के आदेश पर कानपुर के किदवई नगर थाने में दर्ज किया गया है. इस मामले में पीड़िता के माता-पिता ने थाने में तहरीर दी थी. संत का नाम प्रखर महाराज है, जिनका उत्तराखंड के हरिद्वार में बड़ा आश्रम है. राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने ईटीवी भारत को पूरे मामले से अवगत कराया है.

पूनम कपूर ने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर में वे महिला की फरियाद सुन रही थीं, तभी पीड़िता की मां आई और उनके सामने रोने लगी. पूनम कपूर ने बताया कि महिला और उनके पति प्रखर महाराज के भक्त हैं और वे अक्सर हरिद्वार में उनके कार्यक्रमों में शामिल होने जाया करते थे. महिला का मुताबिक एक-दो बार वे अपनी बेटी को भी प्रखर महाराज के कार्यक्रम में लेकर गई थी. तभी प्रखर महाराज की नजर उनकी बेटी पर पड़ी थी.

पूनम कपूर को जो बताया उसके मुताबिक प्रखर महाराज ने युवती की मां से कहा कि उनका स्कूल और आश्रम बन रहा है, इसीलिए वे बेटी को कभी-कभी काम के लिए उनके पास भेज दिया करें. हालांकि उससे पहले ही प्रखर महाराज उनकी बेटी को दीक्षा देने के बाहने किसी स्थान पर बुलाया, जहां प्रखर महाराज युवती को अपने साथ अकेले एक कमरे में ले गया और वहीं पर उसके साथ कुछ गलत किया. पूनम कपूर ने बताया कि इसके बाद युवती कमरे के बाहर आई और माता-पिता को बोली कि मम्मी-पापा आप यहां से चले जाओं, क्योंकि यहां आपकी जान को खतरा है और जो मेरे साथ गलत होना था, वो हो गया.

महिला ने कहा कि उन्होंने और उनके पति ने कई बार बेटी से मिलने और उसे घर भेजने का आग्रह किया, लेकिन हर बार आश्रम के गेट से ही दुत्कार के भगा दिया गया. परिजनों ने आशंका जताई है कि उनकी बेटी को कुछ खिलाकर और ब्लैकमेल करके उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है. इसके चलते अब वह अपने माता-पिता को भी पहचान नहीं रही है. इतना ही नहीं बेटी की जान को भी खतरा बताया है.

Previous articleकोटद्वार में इंश्योरेंश पॉलिसी की धनराशि की ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleBJP Foundation Day पर हरिद्वार में विशेष आयोजन, धूमधाम से मनेगा BJP का स्थापना दिवस
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)