सतपुली । चोरों के हौसले राजस्व क्षेत्र में लगातार बढ़ते जा रहे हैं और चोर चोरी की वारदातों को बेखोफ होकर अंजाम देते जा रहे है। जिसमे तहसील प्रशासन पूरी तरह से विफल है, जिससे चोरों के इरादे बुलंद होते जा रहे हैं । तहसील सतपुली के नौगाँव कमंदा में स्थापित महादेव मंदिर में चोरों ने दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोर मंदिर से मुख्य गेट के घंटे सहित पुजारी के कमरे से सामान भी ले गए । जिसे लेकर पुजारी चंडी प्रसाद ने उपजिलाधिकारी को एक पत्र सौंपा है ।
आपको बता दें कि चोरों ने नौगाँव कमन्दा स्थित महादेव मंदिर में चार अप्रैल और माँ कमन्दा देवी मंदिर में तीस अप्रैल को पूर्व में भी चोरी की थी । जिसमे महादेव मंदिर से लगभग आठ घंटियाँ और कलश चोरी किया गया था वहीं माँ कमन्दा देवी मंदिर से भी घंटियाँ चोरी की गई । जिसकी लिखित सूचना पुजारी चंडी प्रसाद ने दी और आज्ञातों के खिलाफ तहरीर दी । किन्तु इस पर तहसील प्रशासन ने कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की । अब चोरों ने विगत आठ मई को पुनः महादेव मंदिर के मुख्य गेट के घंटे और पुजारी के कमरे के दरवाजे के कुंडे को आरी से काट कर सामान चोरी किया है ।
पुजारी चंडी प्रसाद ने मंगलवार को चोरी की घटना की तहरीर लिखित में के उपजिलाधिकारी सतपुली को दी है । उन्होंने बताया कि जिस प्रकार चोरों द्वारा लगातार नौगाँव कमन्दा के मंदिरों में चोरी की वारदातें हो रही है उससे उन्हें भी जान माल का खतरा बना हुआ है और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरी करने वाले लोगों को पकड़ने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इसी प्रकार से ढिलाई बरतेगा तो उन्हें चोरों से अपनी जान का खतरा बना हुवा हैं ।