पौड़ी जनपद में नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम छिटोली के 65 परिवार बीते पांच दिनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। स्थिति यह है कि ग्रामीण दो किमी. दूर गदेरे से सिर में पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। ग्रामिणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी जल संस्थान समस्या का निराकरण नहीं कर रहा है।
ग्रामीणों की मांग पर अस्सी के दशक में पटेलिया चोरगढ़ छिटोली पेयजल योजना बनाई गई। पेयजल योजना से राजस्व ग्राम के चारों तोक छिटोली बड़ी, छिटोली छोटी, घिरौणिया और हरिजन बस्ती के ग्रामीणों को नियमित जल आपूर्ति हो रही थी। पांच दिन पहले दीवा डांडा के पास पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। कहा कि वर्तमान में गांव में स्थित पेयजल स्रोत (नौले) भी सूख गए हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि गांव में 10 मई को जहां दो शादियां होनी हैं। वहीं नरमदेश्वर मंदिर में मां भगवती की प्राण प्रतिष्ठा का समापन और भंडारा होना है। ग्रामीण को यह डर सता रहा है कि शादियों और धार्मिक आयोजन के लिए पानी की व्यवस्था कैसे होगी। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग उठाई है।