एसएसपी स्वेता चौबे और सीओ विभव सैनी द्वारा कोटद्वार की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। लेकिन अधिकारियों की इस मेहनत पर पानी फेरने का काम भी कोटद्वार के ही कुछ यातायात पुलिस के कर्मचारी कर रहे है। दरअसल कोटद्वार में पिछले कुछ समय से यातायात पुलिस की क्रेन का आतंक है जिसे ऑपरेट करने वाले अपनी मनमर्जी से काम कर रहे है सरकारी क्रेन का इस्तेमाल इस तरह कर रहे है जैसे मानों ये इनकी निजी क्रेन हो। ये क्रेन सड़क किनारे खड़ी स्कूटी और बाइक को एक सेकंड में उठा कर चल देती है और सबसे बड़ी बात ज्यादातर बार रास्ते में मामला भी निपटा लिया जाता है। वही दूसरी तरफ कोटद्वार में नजीबाबाद रोड पर बने टैक्सी स्टैंड, पटेल मार्ग, मीट मार्केट रोड, गैराज रोड पर बने अवैध टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों से जाम लगने पर भी इन्हे नहीं उठाया जाता। भेदभाव पूर्ण इस रवैए को अपनाने वाले क्रेन ऑपरेटर और ड्राइवर की मनमानी के बारे में लगातार शिकायते मिलने के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।