कोटद्वार में यातायात पुलिस की क्रेन को नही दिखता टैक्सियों से लगने वाला जाम। सिर्फ आम जनता की स्कूटी और बाइक पर जाती है नजर

0
800

एसएसपी स्वेता चौबे और सीओ विभव सैनी द्वारा कोटद्वार की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। लेकिन अधिकारियों की इस मेहनत पर पानी फेरने का काम भी कोटद्वार के ही कुछ यातायात पुलिस के कर्मचारी कर रहे है। दरअसल कोटद्वार में पिछले कुछ समय से यातायात पुलिस की क्रेन का आतंक है जिसे ऑपरेट करने वाले अपनी मनमर्जी से काम कर रहे है सरकारी क्रेन का इस्तेमाल इस तरह कर रहे है जैसे मानों ये इनकी निजी क्रेन हो। ये क्रेन सड़क किनारे खड़ी स्कूटी और बाइक को एक सेकंड में उठा कर चल देती है और सबसे बड़ी बात ज्यादातर बार रास्ते में मामला भी निपटा लिया जाता है। वही दूसरी तरफ कोटद्वार में नजीबाबाद रोड पर बने टैक्सी स्टैंड, पटेल मार्ग, मीट मार्केट रोड, गैराज रोड पर बने अवैध टैक्सी स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों से जाम लगने पर भी इन्हे नहीं उठाया जाता। भेदभाव पूर्ण इस रवैए को अपनाने वाले क्रेन ऑपरेटर और ड्राइवर की मनमानी के बारे में लगातार शिकायते मिलने के बाद भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।

Previous articleकोटद्वार पी.जी कॉलेज में समाजशास्त्र विभाग में हुआ विदाई समारोह और पुरुष्कार वितरण का आयोजन
Next articleउत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)