कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में चाकू लेकर घूमने वाले अतीक का आतंक, पूरा मौहल्ला शिकायत लेकर पहुंचा थाने

0
1963

कोटद्वार नगर के ग्रासटनगंज में आजकल लोग न दिन में चैन से रहते है ना रात में आराम से सो पाते है। आज कोटद्वार पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे मोहल्ले वालों ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की अतीक नाम का एक व्यक्ति आय दिन लोगों से बेवजह लड़ाई झगड़ा करता है और चाकू लेकर घूमता है। बताया की कुछ दिन पहले भी अतीक मोहल्ले के ही एक घर में चाकू लेकर घुस गया था और शिकायत के बाद पुलिस ने अतीक पर कार्यवाही भी की थी। लेकिन अतीक अब भी इसी तरह की हरकत कर रहा है। बताया की अतीक इसी तरह करता रहा तो भविष्य में किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है इसलिए अतीक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए, तहरीर के यह भी बताया की झगड़ा करने के बाद खुद अपने बीवी बच्चों को आगे कर देता है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता है। इस तहरीर में लगभग 40 लोगो ने साइन कर पुलिस से अतीक पर कार्यवाही की मांग की है। वही एक अन्य मामले में सलमान नाम के एक व्यापारी ने बताया की अतीक ने उससे 3500 रुपए का सामान खरीदा था और पैसे मांगने पर वो पैसे नही देता और मारने की धमकी देता है। और कहता है मैं पहले भी जेल जा चुका हु मुझे पुलिस का कोई डर नहीं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleदेहरादून में 13 साल की बच्ची से इंस्टाग्राम में दोस्ती कर युवक ने कई दिन तक किया दुष्कर्म। इंस्टाग्राम अकाउंट की हर पोस्ट पर लाइक, कमेंट करने वाला ही निकला आरोपी
Next articleसीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों को फोर्सली क्लोज न किया जाय। शिकायतकर्ता के पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ही शिकायत क्लोज की जाए
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)