कोटद्वार नगर के ग्रासटनगंज में आजकल लोग न दिन में चैन से रहते है ना रात में आराम से सो पाते है। आज कोटद्वार पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने पहुंचे मोहल्ले वालों ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की अतीक नाम का एक व्यक्ति आय दिन लोगों से बेवजह लड़ाई झगड़ा करता है और चाकू लेकर घूमता है। बताया की कुछ दिन पहले भी अतीक मोहल्ले के ही एक घर में चाकू लेकर घुस गया था और शिकायत के बाद पुलिस ने अतीक पर कार्यवाही भी की थी। लेकिन अतीक अब भी इसी तरह की हरकत कर रहा है। बताया की अतीक इसी तरह करता रहा तो भविष्य में किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है इसलिए अतीक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए, तहरीर के यह भी बताया की झगड़ा करने के बाद खुद अपने बीवी बच्चों को आगे कर देता है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देता है। इस तहरीर में लगभग 40 लोगो ने साइन कर पुलिस से अतीक पर कार्यवाही की मांग की है। वही एक अन्य मामले में सलमान नाम के एक व्यापारी ने बताया की अतीक ने उससे 3500 रुपए का सामान खरीदा था और पैसे मांगने पर वो पैसे नही देता और मारने की धमकी देता है। और कहता है मैं पहले भी जेल जा चुका हु मुझे पुलिस का कोई डर नहीं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।