कोटद्वार में रिक्शा चालक को लूटने वाला बिजनौर से गिरफ्तार, जेल से छूटने के बाद पैसे की लिए की थी लूट। जानिए कोटद्वार शहर क्या है अपराधियों की नजर में

0
1330

कल सोमवार को मनोज सिंह पुत्र कलम सिंह, निवासी-मीट मार्केट,कोटद्वार द्वारा चौकी बाजार में अपने पिता कलम सिंह (उम्र 50 वर्ष) पुत्र कुल सिंह का ई-रिक्शा सहित गुम हो जाना तथा घर वापस न आने के सम्बन्ध में गुमशुदगी क्रमांक 20/2023 धारा गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी की मदद से गुमशुदा कलम सिंह को बढिया जनपद बिजनौर (उ0प्र0) से रिक्शे सहित बरामद किया। घटना में शामिल अभियुक्त नासिर पुत्र मौ0 सुक्के निवासी-फजलपुर हवीन उबडी, मुवाली, थाना कीरतपुर जिला बिजनौर (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया। जिसका अन्य साथी उमर पुत्र इस्लाम निवासी-खानपुर कमालपुर, थाना-चाँदपुर, जिला-बिजनौर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। जिस आधार पर थाना कोटद्वार पर गुमशुदगी क्रमांक 20/2023 धारा गुमशुदगी को मु0अ0सं0-94/2023, धारा- 34/ 328/ 394/ 411 भा.द.वि. में तरमीम किया गया।

 

पूछताछ का विवरण

पूछताछ के दौरान गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नासिर ने बताया कि वह कुछ दिन पूर्व सजा पूरी कर जेल से बाहर आया है। पैंसो की तंगी होने के कारण उसने अपने साथी उमर पुत्र इस्लाम, निवासी-खानपुर, कमालपुर, थाना-चाँदपुर, जिला-बिजनौर (उ0प्र0) से फोन द्वारा सम्पर्क कर किसी विशेष घटना को करने की योजना बनाई। उसके बाद वे दिनांक 30.04.2023 को नजीबाबाद मिले और दोनों सुबह कोटद्वार आ गये। दोनों के द्वारा एक बजुर्ग ई-रिक्शा न0 UK15-ER-0441 चालक को अपने जाल में फंसाने की रणनिति बनाई। दोनों ने कोटद्वार शहर में घूमने के बहाने उपरोक्त बजुर्ग का ई-रिक्शा बुक किया तथा अपने पास रखी कोल्ड ड्रिक जिसमें नशीली दवा (ALPRAX 0.25 MG) मिलाकर लाये थे बुजुर्ग को पिलाने के बाद उससे मरपीट तथा लूटपाट करके सड़क के किनारे फेंक कर ई-रिक्शा को लेकर अपने घर चले गये।

 

नाम/पता अभियुक्तगण

1.नासिर (उम्र 42 वर्ष) पुत्र मौ0 सुक्के, निवासी-फजलपुर हवीन उबडी, मुवाली, थाना- कीरतपुर, जिला बिजनौर (उ0प्र0)।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 94/2023, धारा 34/ 328/394/411 भा.द.वि.

 

बरामदगी

ई-रिक्शा न0 UK15-ER-0441व 02 नशीली गोलियां (ALPRAX 0.25 MG)

Previous articleहरिद्वार में दो अवैध मजारों पर चला बुलडोजर, कोटद्वार में अधिकारियों को नही दिखती सरकारी भूमि पर बनी मजार
Next articleकोटद्वार में शादी के दिन ही दूल्हा गायब, आज जानी है बारात। पुलिस तक पहुंचा मामला
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)