हिन्दू राष्ट्र सेना बिजनौर की मासिक बैठक धामपुर में हुई सम्पन।

0
55

बिजनोर। आज दिनांक 13 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को हिन्दू राष्ट्र सेना जनपद बिजनौर की एक मासिक बैठक संगठन के जिला उपाध्यक्ष धामपुर क्षेत्र सौरभ कुमार के प्रतिष्ठान तनिष्क मेडिकोज पर बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिजनौर के अवधेश शर्मा व संचालन धामपुर तहसील अध्यक्ष धर्मपाल द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद मंडल प्रभारी अमरपाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संरक्षक बिजनौर धर्मेंद्र प्रजापति उपस्थित रहे। बैठक में संगठन विस्तार को गति देते हुए मंडल प्रभारी मुरादाबाद व जिला संरक्षक के अनुमोदन पर जिलाध्यक्ष अवधेश शर्मा द्वारा प्रमोद कुमार को जिला मंत्री बिजनौर तहसील क्षेत्र चांदपुर कुलविंदर सिंह को धामपुर का ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज को अफजलगढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान को जलीलपुर ब्लॉक अध्यक्ष व धर्मपाल को तहसील अध्यक्ष धामपुर नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अमरपाल शर्मा ने अपना पूरा संबोधन राष्ट्रहित में कार्य करने व कार्यकर्ताओं के मान सम्मान पर केंद्रित करने का कार्य किया। वहीं जिला संरक्षक धर्मेंद्र प्रजापति ने अपने संबोधन में संगठन का विस्तार और सनातन धर्म में जन्मे सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलने पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष अवधेश शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जहां भी आपको मेरी या संगठन की आवश्यकता होगी वहां पर संगठन आपके हर सुख दुख में कंधे से कंधे मिलाकर आपके साथ खड़ा रहेगा। आप सभी इस अखंड भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में हमारे संगठन का सहयोग करें और कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया। हिन्दू समाज का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

इस दौरान बैठक में संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गंभीर सिंह क्षेत्रीय प्रचारक हर प्रसाद शर्मा जिला मीडिया प्रभारी, देवेश राजपूत जिला संगठन मंत्री निपेन्दर चौधरी जिला उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह सौरव कुमार रोहित प्रधान जिला मंत्री, प्रमोद कुमार आदि ने संबोधित किया बैठक में शेर सिंह जाटव विनीत गुर्जर सरवन कुमार रामावतार प्रजापति जयराम सैनी मोहित चौहान रमन राजपूत नीरज भट्ट हरनाम सैनी मदन सिंह अमरपाल कश्यप कमल सिंह चौहान अंशुल त्यागी हरदीप चौहान अरुण कश्यप अजीत राणा दिनेश कुमार देवेंद्र शर्मा विनोद सिंह राकेश कुमार रतिराम सैनी राजू पवार राहुल कुमार मुकेश कुमार आदित्य कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Previous articleकोटद्वार PG कॉलेज के वाणिज्य विभाग में हुआ कैरियर गाइडेंस एवं अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन
Next articleबलूनी पब्लिक स्कूल में आधारशिला संस्थान द्वारा करवाई गई प्रतियोगिताएं.
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)