शादी में दुल्हन को लेने एंबुलेंस से पहुंचा दूल्हा, स्ट्रेचर पर निभाई सारी रस्में

0
1516

आजकल शादियों में लोग बड़े ही धूमधाम से इंतजाम करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि दूल्हा वधू पक्ष के दरवाजे पर एंबुलेंस से भी पहुंच सकता है। झारखंड में ऐसा ही वाक्या सामने आया है .यहां दूल्हा एंबुलेंस से वधू पक्ष के दरवाजे पहुंचा सारी रस्में स्ट्रेचर पर निभाई और दुल्हन को ब्याह कर ले गया एंबुलेंस से बारात लेकर आया दूल्हा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय

झारखंड के पलामू में एक अनोखी शादी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है .दरअसल दूल्हा एंबुलेंस से बारात लेकर पहुंचा तो वधू पक्ष के लोग देख दंग रह गए .जिसके बाद तरह-तरह की बातें होने लगी.हालांकि इस दरमियां पूरी शादी की रस्में रीति रिवाज के साथ हुईं, और दूल्हा दुल्हन को अपने साथ ब्याह कर ले गया.

दूल्हे का हुआ था एक्सीडेंट

बताया जा रहा है झारखंड के कांडी गांव निवासी चंद्रेश का विवाह पानेरी की प्रेरणा से 25 जून को तय हुआ था. शादी से कुछ दिन पहले ही दूल्हे का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसके कूल्हे और पैर में चोट आ गई थी.शादी नजदीक होने के बाद परिजनों ने और रिश्तेदारों ने शादी को आगे बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन दूल्हे ने परिजनों द्वारा शादी में इतना खर्चा हो जाने पर उसने तय दिन पर ही शादी करने का निर्णय लिया. जिसके बाद दूल्हा सीधे अस्पताल से सज धज कर एंबुलेंस में बैठकर बारात लेकर वधू पक्ष के दरवाजे पहुंचा.

सभी ने की दूल्हे की तारीफ

एंबुलेंस से आये दूल्हा को देख सभी दंग रह गए और तरह-तरह की बात भी करने लगे .लेकिन कुछ लोगों ने दूल्हे के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि यह एक अच्छा निर्णय है .एंबुलेंस से पहुंचे दूल्हे इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.फिर स्ट्रेचर पर ही अपनी दुल्हन के साथ सात फेरे भी लिए और अपनी दुल्हन को ब्याह कर ले गया.

Previous articleएक बार फिर सीएम ने दिखाई सख्ती, मृत्युंजय को किया अटैच
Next articleपौड़ी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को दी जाएगी गाइड बनने की ट्रेनिंग, पर्यटन विभाग की पहल
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)