पौड़ी। पिछले दो दिनों से तेजी से बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पौड़ी ने सभी रैनबसेरों, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिये हैं। अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने बताया कि गत दिवस हुई बारिश से पहाड़ों व मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। जिसके चलते एडीएम ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/निगम को शीत लहर से किसी की भी जान माल के नुकसान की घटनाओं से तत्काल आपदा परिचालन केंद्र को सूचित करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा समाचार पत्रों में शीतलहर से जाने जाने संबंधी घटनाओं का भी तत्काल संज्ञान लेने के भी निर्देश दिये हैं।