पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र में भारी बर्फबारी, कई मार्ग घण्टों रहे बन्द

0
3734

कोटद्वार। पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लॉक में बुधवार सुबह इस साल की पहली बर्फवारी हुई। बर्फवारी से थलीसैंण- चौरीखाल-नौठा, थलीसैंण-जसपुरखाल-उफराईखाल, थलीसैंण-पीठसैण मोटर मार्गों पर नियमित बस सेवाएं दिन भर ठप रहीं। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोक निर्माण विभाग बैजरों जेसीबी मशीन से बंद पड़े मोटर मार्ग से बर्फ हटाने में लगा हुआ है। लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मोटर मार्गो से बर्फ हटाकर यातायात सुचार कर दिया जायेगा।क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे सूखे के बाद अचानक हुई बारिश ने ग्रामीणों के चेहरे खिला दिए है। मंगलवार सुबह से ही मौसम खुशगवार था लेकिन दोपहर बाद से आसमान में बादल छाने लगे और सायं चार बजे से हल्की हल्की बारिश शुरू हो गई। लम्बे समय से क्षेत्र में बारिश नहीं होने से रवी की फसल पीली पड़ने शुरू हो गई थी। लेकिन अचानक बारिश होने से फसलों को फायदा हुआ है। रातभर बारिश के चलते तापमान में गिरावट आने से क्षेत्र में बर्फवारी भी जमकर हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बर्फ गिरना फसलों के लिए अच्छा होता है बर्फ से फसल पर लगने वाले कीड़े भी समाप्त हो जाते हैं। कस्तकारो का कहना है कि गेहूं, जौ, चना, दाल, तिलहन आदि के लिए बारिश अच्छी हो गई है। अब फसल भी अच्छी होने की उम्मीद भी जगी है। रातभर बर्फवारी के कारण क्षेत्र के कई मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो चुके हैं। जिस कारण स्थानीय लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी है। थलीसैंण चौरीखाल नौठा थलीसैंण जसपुर खाल उफराईखाल थलीसैंण पीठसैण मोटर मार्गों पर नियमित बस सेवाएं दिन भर ठप रहीं। लोक निर्माण विभाग पाबौ द्वारा चौरी खाल से भरसार के बीच के क्षेत्र को हिमपात क्षेत्र घोषित कर रखा है। लेकिन मौसम विभाग के सतर्क करने पर दोपहर तक विभाग द्वारा मोटर मार्ग को ठीक करने में कोई रुचि नहीं दिखाई गई। बर्फ गिरने पर ग्रामीण क्षेत्रों में नन्हे बच्चों द्वारा बर्फ में खेलकरखूब आनन्द लिया गया। लोक निर्माण विभाग पाबौ द्वारा देर सायं तक मार्ग को यातायात के लिए ठीक करने की कोशिश की जा रही है। सहायक अभियन्ता यतेंद्र रावत ने बताया कि बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगा दी गई है जल्द ही मोटर मार्ग में पड़ी हुई बर्फ को मशीन द्वारा हटा दिया जाएगा और मार्ग में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो जायेगा। उधर धूमाकोट क्षेत्र में भी बारिश के साथ साथ खूब बर्फ वारी हुईं है नये साल के शुरुआती में लोगों द्वारा बर्फ का खूब लुत्फ उठाया गया। लेकिन क्षेत्र में बर्फवारी के कारण तापमान में गिरावट काफी आई आसमान में बादलों द्वारा लुकी छिपी का खेल दिन भर चलता रहा। ठंड से बचने के लोग आग सकते हुए नजर आये।

Previous articleदेश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त बने उत्तराखंड के ओम प्रकाश रावत
Next articleकोटद्वार में नकाबपोश हमलावरों ने किया महिला पर हमला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here