देहरादून- हाल ही में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना बन्द होते ही कई निजी अस्पतालों में मरीज को आईसीयू से बाहर निकाल दिया। जिस कारण कई मरीजो की मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को हॉस्पिटल के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया।
आरोप है कि योजना बंद होने के बाद शहर के एक बड़े ट्रॉमा सेंटर में भर्ती महिला को डॉक्टरों ने आईसीयू से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद कुछ ही समय मे उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने और आस-पास के लोगो ने हॉस्पिटल के आगे जमकर हंगामा किया। और डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी भी की। फिलहाल इस संबंध में अस्पताल स्टाफ ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया हैं।